क्राइम डेस्क। देश में महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे। अब हरियाणा के करनाल से 12 साल की बच्ची से गैंगरेप का मामला सामने आया है। यहां बच्ची से गैंगरेप करने वाले सभी 4 दरिंदे नाबालिग हैं। वहीं यह बात भी सामने आई है कि पीड़िता और चारों आरोपी एक ही स्कूल में पढ़ते हैं।
पीड़िता की शिकायत पर अब पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार चारों आरोपी नाबालिग हैं और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार सोमवार रात को परिजन ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के बाद बच्ची का मेडिकल भी करवाया गया है। मेडिकल Report में मासूम के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि इस वारदात के बाद मासूम तनाव में आ गई है और अब उसकी काउंसलिंग भी करवाई जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार कमेटी के सामने बच्ची के बयान हो गए हैं। वहीं यह बात भी सामने आई है कि पीड़िता और चारों आरोपी एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। पुलिस हर पहलू पर मामले की छानबीन में लगी है। पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।