आतंकी बुरहान की मौत पर बवाल, 15 की मौत

अभिजीत मिश्र,

हिज्बुल मुजाहिद्दीन के पोस्टर बॉय बुरहान वानी के मारे पर घाटी में भड़की हिंसा के कारण अब तक कुल 15 लोगों की मौत हो गई है। उत्तरी कश्मीर के खादिनायर से दक्षिण के कुलगाम तक हिंसक प्रदर्शनों और पत्थरबाजी में करीब 100 सिक्योरिटी स्टाफ घायल हो गये। इसमें कुछ बड़े अफसर शामिल हैं और 3 पुलिस कर्मी लापता है। हिंसा में करीब 200 लोग घायल हो गए है, जिनमे से 35 लोगों को गोलियां लगी हैं।

अलगाववादी हुर्रियत कांफ्रेंस ने आज और सोमवार को भी प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है। सरकार ने हिंसा बढ़ने के कारण श्रीनगर, पुलवामा और शोपियां सहित और भी इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है और सारे इलाकों की इन्टरनेट सेवाएँ बंद कर दी है। अमरनाथ यात्रा पर भी रोक लगा दी है, 10 हज़ार से भी ज्यादा श्रद्धालु विभिन्न हिस्सों में फंसे हुए है।

कहा जा रहा है कि आतंकी बुरहान की प्रेमिका ने उसे किसी दूसरी लड़की के साथ व्हाट्सएप पर चैटिंग करते देखा था। इसी बात में दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। बुरहान ईद के दिन किसी दूसरी लड़की से मिलने गया था और उसकी प्रेमिका ने ही उसकी सूचना दी थी, हालांकि पुलिस इस बात में कुछ नहीं कह रही है।

बुरहान के पिता का कहना है कि मुझे ख़ुशी है कि मेरा बेटा शहीद हुआ है, मेरा पहला बेटा भी इसी कारण शहीद हुआ था और अगर छोटा बेटा भी उस रास्ते में जाना चाहता है, तो में उसे नहीं रोकूँगा बुरहान के पिता एक स्कूल के प्रिंसिपल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.