रोमांच से ज़्यादा थकान है- शाहरुख़

AmitDwivedi@Navpravah.com

शाहरुख़ और काजोल की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं। यही जोड़ीएक बार फिर आगामी फ़िल्म “दिलवाले” में साथ नज़र आएँगे। कहा यह भी जा रहा है कि 18 दिसंबर को फ़िल्म “बाजीराव मस्तानी” के साथ रिलीज़ होने वाली फ़िल्म “दिलवाले” को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। हालाँकि दिलवाले टीम को फ़िल्म से काफी उम्मीदें हैं। फ़िल्म ‘दिलवाले’ को लेकर अभिनेता शाहरुख़ ख़ान ने नवप्रवाह.कॉम से लंबी बातचीत की। प्रस्तुत है बातचीत के प्रमुख अंश।

प्रश्न: आपकी आगामी फ़िल्म “दिलवाले” के रिलीज़ होने में चंद दिन बचे हैं, कैसा महसूस कर रहे हैं आप?

शाहरुख़: काफी थकान महसूस कर रहा हूँ। दरअसल फ़िल्म रिलीज़ होने से पहले काफी भाग दौड़ होती है, खासकर अगर आप ख़ुद उसके निर्माता हों। बरसात की वजह से इस फ़िल्म को पूरी होने में समय भी कुछ ज़्यादा लग गया। यह फ़िल्म रोमांस, एक्शन, बैकग्राउंड सभी का मिश्रण है और फ़िल्म थोड़ी लंबी भी है। फ़िल्म के गीत भी आई ट्युन पर बहुत देर से पहुंचे। इसलिए  रोमांच से कहीं ज़्यादा थकान है।

प्रश्न: हर कोई इस फ़िल्म के दूसरी फ़िल्म के साथ क्लैश होने की चर्चा कर रहा है। आपको क्या लगता है?

शाहरुख़: ये एक बिज़नस है, रिलीज़ करने की तारीख़ तो देनी ही होगी। पहले लोग फ़िल्में बनाते थे तो सोचते थे कि जब पूरी होगी तब आएगी। पर अब ऐसा नहीं होता। हमने 2 बड़े शूट्स पूरे करने के बाद ही तारीख़ तय की थी।मैंने कई निर्माताओं को देखा है, जहां फ़िल्म की शूटिंग का कोई अता पता नहीं होता और फिर भी तारीख़ तय कर दी जाती है। पर हम तारीख़ को लेकर काफी सजग रहते हैं। इसलिए हम फ़िल्म 30-40% पूरी होने के बाद ही तारीख तय करते हैं। फ़िल्म रईस की शूटिंग के दौरान अगर मुझे चोट न लगती तो वो फ़िल्म पूरी हो जाती और ये फ़िल्म डिले भी न होती।

प्रश्न: फ़िल्म आपके नाम से ही हिट हो जाती है, उसके बावजूद आप दिन रात प्रमोशन्स और  फॉरेन टूर्स कर रहे हैं, कैसे ताल मेल बिठा पाते हैं ?

शाहरुख़: भारत की जो ब्लॉकबस्टर फिल्में होती हैं, उनमे रोमांच, एक्शन और म्यूजिक ज़बरदस्त होता है। ऐसी फिल्में करोड़ों लोगों को बुलावा देती हैं। मुझे ऐसा लगता है कि यही एक ऐसा प्रोडक्ट है, जिसे ग्राहक बिना देखे खरीदता है। इसलिए हमारी ये ज़िम्मेदारी बनती है कि हम आपको इस बात की जानकारी दें कि टिकट खरीदकर आप जिस फ़िल्म पर पैसे खर्च कर रहे हैं, उसमें वास्तव में क्या है क्योंकि यहाँ प्रोडक्ट पसंद न आने के बाद रिफंड का कोई नियम नहीं होता।

प्रश्न: इतनी व्यस्तता के बावजूद आप खुद को किस तरह तंदुरुस्त रखते हैं?

शाहरुख़: इस फ़िल्म के “गेरुआ” गीत को देखकर कई लोगों ने कहा कि शाहरुख़ ने फेस लिफ्टिंग कराई है। पर सच ये है कि मेरा चेहरा हमेशा से ब्वाइश (लड़कों की तरह) रहा है। मैं ज़्यादा खाता नहीं, ज़्यादा शराब नहीं पीता, बहुत ज़्यादा पार्टी नहीं करता, रोज़ाना कसरत करता हूँ। मेरा पूरा काम काज बहुत ज़्यादा व्यस्तता के बावजूद बिलकुल नपा-तुला रहता है। काजोल का रहन-सहन भी बहुत नपा तुला है। वे रोज़ाना करीब डेढ़ घंटे कसरत करती हैं। वे बहुत ही खुश मिजाज़ और खुले और सच्चे दिल की महिला हैं। हम दोनों ब्वाइश या गर्लिश न सही, दिल से यंगिश ज़रूर हैं।हाँ, हम फ़िल्म की बेहतरी के लिए बेशक चेहरेे की क्लीनिंग कराते हैं। जैसे फ़िल्म “फैन” में मैंने एक लड़के की भूमिका के लिए चेहरे की लाइटिंग कराई है, वहीं उसके पिता की उम्र की भूमिका के लिए चेहरे पर झुर्रियां, डार्क लाइन्स इस्तेमाल की हैं। यंग लुक के लिए बस आप खुश रहिये, संतुलित रहिये इतना काफी है।

प्रश्न: आप फिलहाल रईस और फैन, दोनों फिल्मों के लिए जी जान लगाकर शूट कर रहे हैं। कौनसी चीज़ें आपको काम करने के लिए प्रेरित करती हैं?

शाहरुख़: मैं रईस के लिए शूट कर रहा हूँ। दिलवाले और फैन की शूटिंग्स ख़त्म हो चुकी हैं। अब मेरे पास काफी समय है। मैं बड़े आराम से अपना काम कर रहा हूँ, अग्रेसिवली नहीं। मैं फ़िल्म का केवल क्रिएटिव हिस्सा संभालता हूँ।बाक़ी सारा काम मेरी टीम मुझसे कहीं बेहतर संभाल लेती है, इसलिए मुझे ज़्यादा चिंता नहीं रहती।

प्रश्न: फ़िल्म का नाम दिलवाले कैसे रखा गया,ये महज़ संयोग था या, जान बूझ कर रखा गया है?

शाहरुख़: कहानी का मुख्य हिस्सा काजोल के किरदार के इर्द गिर्द घूमता है। ये प्रेम, भाइयों और रिश्तों की कहानी है। ये रोहित शेट्टी की अन्य फिल्मों से अलग है। रोहित ने जब मुझे ये कहानी सुनाई, उन्होंने बताया कि वे इस फ़िल्म में काजोल को मुख्य भूमिका में रखना चाहते हैं। पर हम नहीं जानते थे कि काजोल ये फ़िल्म करेंगी या नहीं। रोहित ने कहानी पूरी की और कहा कि अगर काजोल ये फ़िल्म करने के लिए राज़ी हो जाती हैं तो फ़िल्म का नाम होगा दिलवाले। क्योंकि आप दोनों की फ़िल्म “दिलवाल दुल्हनियां ले जाएंगे” को 20 साल पूरे भी हो रहे हैं। इस नाम का फ़िल्म से कोई खास सम्बन्ध नहीं है पर अच्छा लगता है कि दिलवाले की सफलता के बाद, 20 साल बाद फिर मैं और काजोल साथ काम कर रहे हैं।

प्रश्न: असहिष्णुता मामले में आपको घसीटा गया। क्या कहेंगे?

शाहरुख: देखिए, हम किसी भी विषय पर सिर्फ बात कर सकते हैं। कोई निर्णय नहीं दे सकते हैं। हम अपने देश पर गर्व करते हैं। और मैं कोई नहीं होता हूँ राजनितिक मामलों में बोलने ले लिए। क्योंकि ये हमारा काम नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.