Bureau@Navpravah.com
डीडीसीए घोटाले में जांच के लिए बनाए गए आप सरकार के आयोग में वित्त मंत्री अरुण जेटली का नाम नहीं है. इस मामले को लेकर अब भाजपा ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल को घेरना शुरू कर दिया है.
इस सन्दर्भ में रविवार को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया, जिसमे भाजपा के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने केजरीवाल पर हल्ला बोलते हुए कहा कि इस मामले में केजरीवाल ने गलत नंबर डायल कर दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब केजरीवाल इस मामले में मानहानि के 10 करोड़ रूपए देने के लिए तैयार हो जाएं.
इसी मामले में भाजपा सांसद एम. जे. अकबर ने कहा कि केजरीवाल जी ने जिस फाइल के आधार पर जेटली जी पर आरोप लगाया है, उसकी सारी सच्चाई सामने आ गई. उन्होंने प्रश्न किया कि खुद केजरीवाल के जांच आयोग ने जेटली का नाम क्यों नहीं लिया? उन्होंने कहा कि इस मामले में जेटली का नाम उछालने वाले केजरीवाल को अब सार्वजनिक तौर पर उनसे माफी मांगनी चाहिए.
हालाँकि भाजपा के प्रेस कांफ्रेंस के बाद भी केजरीवाल शांत नहीं हुए और उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘आप और भाजपा में यही फर्क है. आप पुष्ट सबूतों के आधार पर तेज और ठोस कार्रवाई करती है, जबकि भाजपा भ्रष्टाचार का बचाव करती है और जांच से दूर भागती है.’