Bureau@navpravah.com
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने आज श्रीनगर जाकर पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्षा महबूबा मुफ़्ती सईद से मुलाकात की व उनके पिता दिवंगत नेता मुफ़्ती मोहम्मद सईद के निधन पर शोक व्यक्त किया. उनके साथ अम्बिका सोनी,गुलाम नबी आज़ाद तथा अन्य कई कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे.
यह मुलाक़ात गुपकर स्थित महबूबा के फेयरव्यू निवास पर हुई जहां दोनों ने तक़रीबन 20 मिनट तक बातचीत की.
सोनिया गांधी व महबूबा मुफ़्ती की इस मुलाक़ात को काफी अहम् बताया जा रहा है और राजनीतिक गलियारों में उनकी यह मुलाक़ात खासी चर्चा का विषय है क्योंकि मुफ़्ती मोहम्मद सईद के निधन के पश्चात् भाजपा ने मेहबूबा के मुख्यमंत्री बनाने के विषय में कोई औपचारिक समर्थन नहीं दिया है.
सूत्रों के अनुसार पीडीपी और भाजपा सरकार के गठन पर नए सिरे से बातचीत कर रहे हैं.राज्यपाल एन एन वोहरा ने शुक्रवार को भाजपा व पीडीपी से इस विषय में जल्द से जवाब माँगा था.पीडीपी के सभी 28 विधायकों ने राज्यपाल को महबूबा के पक्ष में अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है पर अब तक भाजपा की ओर से कोई जवाब नहीं आया है इसीलिए राज्यपाल ने जम्मू कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया है.
गौरतलब है की 2002 से 2008 तक कांग्रेस व पीडीपी ने जम्मू कश्मीर में गठबंधन सरकार बनाई थी परंतु 2008 में यह गठबंधन ख़त्म हो गया.अब भाजपा की ओर से कोई औपचारिक समर्थन ना मिलने व इस बीच सोनिया के महबूबा से मुलाक़ात करने के कारण यह मुद्दा सुर्ख़ियों में है कि मुलाक़ात के पीछे वास्तविक वजह क्या है.