ShikhaPandey@Navpravah.com
पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकवादी हमले पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने 6 आतंकवादियों को मार गिराने पर भारतीय सुरक्षाबलों की प्रशंसा की। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा तैयारियों में कुछ खामियां दिखती हैं। पर्रिकर ने बताया कि आतंकवादी 40-50 किलो ग्रेनेड लेकर एयरबेस में दाखिल हुए थे। उनके पास से मिले कुछ सामान पाकिस्तान में बने हैं।
सर्च ऑपरेशन के चौथे दिन रक्षामंत्री पर्रिकर ने मीडिया से बात चीत के दौरान कहा कि एयरबेस में अब संभवतः और आतंकवादी नहीं हैं। एनकाउंटर 28 घंटों तक चला, बाकी समय सर्च ऑपरेशन में लगा। उन्होंने बताया कि एयरबेस में तक़रीबन 3000 परिवार रहते हैं और उन सब को पूरी तरह सुरक्षित बचाना था, इसलिए इतना समय लगा।
रक्षामंत्री ने कहा कि उन्हें पता है कि आतंकवादी एयरबेस में कैसे दाखिल हुए, पर अभी वे इस विषय में कुछ नहीं कहेंगे।उन्होंने सुरक्षाबलों की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि संभवतः कल तक यह सर्च ऑपरेशन ख़त्म हो जायेगा। यह काफी कठिन ऑपरेशन था मगर एक इमारत को छोड़ कर एयरबेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
रक्षामंत्री ने इस ऑपरेशन में शहीद हुए जवानों की शहादत पर हार्दिक दुःख जताते हुए ये ऐलान किया कि सरकार पठानकोट ऑपरेशन में जान गंवाने वाले जवानों को ‘शहीद’ का दर्ज़ा देगी व उनके परिवार को सरकारी नौकरी और 25 लाख रुपये देगी।