ब्यूरो
आमरण अनशन पर बैठी साध्वी प्रज्ञा आज सिंहस्थ कुंभ में स्नान करेंगी। कुंभ में स्नान की मांग को लेकर साध्वी प्रज्ञा सोमवार से सिंहस्थ कुम्भ जाने की अनुमति न मिलने के कारण आमरण अनशन कर रही थीं। कोर्ट की इजाजत के बाद पुलिस प्रज्ञा को भोपाल से लेकर उज्जैन पहुंची।
साध्वी प्रज्ञा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को चिट्ठी भी लिखी थी और चेतावनी दी थी कि अगर 21 मई तक सिंहस्थ कुंभ में स्नान की अनुमति नहीं दी गई, तो वे अपने प्राण त्याग देंगी। सोमवार से आमरण अनशन पर बैठी साध्वी की बात शिवराज सरकार ने मान ली है। हालाँकि सरकार ने पर्याप्त सुरक्षा की कमी का हवाला देते हुए कुंभ में ले जाने से मना किया था, पर साध्वी की देह त्यागने की चेतावनी के कारण उन्हें पर्याप्त सुरक्षा के साथ कुम्भ स्नान के लिए ले जाया जा रहा है।
गौरतलब है कि साध्वी प्रज्ञा का फिलहाल भोपाल के खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक अस्पताल में इलाज हो रहा है। मालेगांव ब्लास्ट केस में उन्हें क्लीन चिट भी मिल गई है।