एंटरटेनमेंट डेस्क
अभिनेता दिलीप कुमार के स्वास्थ्य को लेकर उनकी पत्नी सायरा बानू ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने स्पष्ट किया है कि तेज़ बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था लेकिन अब उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।
ट्रैजेडी किंग किंग दिलीप कुमार के स्वास्थ्य में तेज़ी के साथ सुधार हो रहा है। उनकी पत्नी सायरा बानू ने ट्वीट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी दी है। ट्वीट में लिखा है ” तेज़ बुखार और साँस लेने में परेशानी के चलते उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। चिकित्सकों ने जल्द सुधार के लिए भर्ती करने को कहा था। चिकित्सकों ने कहा था कि खाने वाली दवाइयों की अपेक्षा इंजेक्शन ज़्यादा लाभदायक होगा। इसलिए उन्हें भर्ती किया गया।
उन्होंने कहा कि अब तबियत ठीक हो रही है अजर जल्द ही आराम होने के बाद उन्हें घर लाया जाएगा। शनिवार को अल सुबह दिलीप कुमार को लीलावती अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद खबरें तेज़ी से फ़ैल गईं। सायरा ने अपने ट्वीट में स्पष्ट किया कि अभिनेता अभी सामान्य कमरे में हैं न कि आईसीयू में।