सलमान पर भड़के पहलवान योगेश्वर, खेल में सलमान के योगदान पर उठाया सवाल

ब्यूरो

सलमान खान भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा रियो ओलंपिक 2016 के लिए सद्भावना दूत बनाए गए। भारतीय ओलम्पिक संघ के इस फैसले पर भी विवाद होता नज़र आ रहा है। सलमान को गुडविल एंबेसेडर बनाने का विरोध किया है लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त ने। योगेश्वर दत्त ने एक ट्वीट में कहा कि ‘एंबेसेडर का क्या काम होता है कोई मुझे बता सकता है क्या? क्यों पागल बना रहे हो देश की जनता को।’

योगेश्वर दत्त ने ओलम्पिक संघ के फैसले पर नाराज़गी जताई और उन्होंने कुछ समय के बाद ही अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि कोई कहीं भी जाकर अपनी फिल्म का प्रमोशन करें, इस देश में सबको अधिकार है, लेकिन ओलंपिक फिल्म प्रमोशन की जगह नहीं।’ योगेश्वर के ट्वीट में स्पष्ट नज़र आ रहा है कि वे संघ द्वारा एक अभिनेता को सद्भावना दूत बनाए जाने को लेकर खासा नाराज़ हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में यह बात स्पष्ट की। उहोने लिखा, ‘पीटी उषा, मिल्खा सिंह, जैसे बड़े स्पोर्ट्स् स्टार हैं जिन्होंने कठिन समय में देश के लिए मेहनत की।

योगेश्वर दत्त ने खेल में सलमान के योगदान पर भी प्रश्न खड़ा किया, उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में इस एंबेसेडर ने क्या किया।’ योगेश्वर के इस विरोध को लेकर कोई प्रतिक्रिया सलमान खान की तरफ से नहीं आया है।

संघ के इस निर्णय का तो योगेश्वर ने भारी विरोध किया है लेकिन दूसरी तरफ महिला बॉक्सर मैरी कॉम ने सलमान की जमकर तारीफ की। मैरी भारतीय ओलंपिक संघ के उस कार्यक्रम में मौजूद थीं, जहां सलमान को भारतीय दल का गुडविल एंबेसेडर बनाने का एलान किया गया। अब देखना यह है कि सलमान की ओर से पहलवान योगेश्वर के तीखे वार का कोई पलटवार होता है या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.