ब्यूरो
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों के दो गुटों के बीच आपसी लड़ाई का मामला फिर से सामने आया है। दोनों गुटों में हुए इस विवाद के चलते 1 छात्र की मौत और 2 छात्र के घायल होने की खबर आई है। मारपीट के दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर के दफ्तर को आग के हवाले कर दिया।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एक बार फिर से छात्रों के बीच हुए झड़प का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक़ इन छात्रों ने एएमयू के मुमताज हॉल में मुरादाबाद के छात्र पर हुए हमले को लेकर यह बवाल किया। धीरे धीरे यह मामला उग्र हो गया।
आक्रोशित छात्रों की भीड़ ने प्रॉक्टर के ऑफिस को फूंक डाला और तीन गाड़ियों में आग लगा दी। छात्रों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें दो युवकों को गोली लग गई। इनमें से एक युवक की मौत हो गई है जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है। हालाँकि बाद में दमकल की गाड़ियों के आने के बाद आग पर आबू पाया गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी पहुँची और हवाई फायरिंग कर छात्रों को तितर-बितर किया। कोई और बवाल न हो इसलिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है।