इंद्रकुमार विश्वकर्मा @ नवप्रवाह.कॉम
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड ने कहा है कि पूर्व सैन्यकर्मियों के लिये ‘वन रैंक वन पेंशन’ की घोषणा शीघ्र ही की जा सकती है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आज संवाददाताओं से बातचीत करते हुए राज्यवर्धन सिंह ने कहा, ‘हम पूर्व सैन्यकर्मियों के हितों लिये कृतसंकल्प है और ‘वन रैंक वन पेंशन’ की घोषणा शीघ्र की जायेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व सैन्यकर्मियों के लिये पहले ही इसका पूर्ण समर्थन किया है।’
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए उन्होंने यह भी कहा कि पूर्ववत सरकार ने इस विषय में कुछ निर्णय नहीं लिया, हमारी सरकार को सत्ता में आये सिर्फ 18 माह हुए हैं, थोडा इंतजार कीजिये बहुत कुछ होने वाला है।’
रक्षा मंत्रालय भी ‘वन रैंक वन पेंशन’ की योजना को लागू करने के लिए अपनी सहमति दे चुका है, हालांकि अब तक केंद्रीय राज्य मंत्री इस बारे में विस्तार से कुछ भी कहने से बचते रहे हैं । राज्यवर्धन सिंह ने राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सांसद पुत्र दुष्यन्त सिंह की कम्पनी और ललित मोदी की कम्पनी के बीच हुए आर्थिक लेन-देन को लेकर कहा कि दुष्यंत सिंह ने चेक के माध्यम से भुगतान किया है और भुगतान प्राप्त किया है। दुष्यंत सिंह ने आयकर रिटर्न में इसका उल्लेख भी किया है इसलिए उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने इस मौके पर केंद्र और राज्य सरकार की अब तक की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार ने विकास के काफी काम किये है। अधिकांश देशवासी और राज्यवासी खुश हैं,जिससे कांग्रेस घबरा गई है।