Bureau@navpravah.com
हरियाणा में जाट आरक्षण की वजह से हो रहा बवाल अब थमता नज़र आ रहा है. मामला आगे न बढे इसके लिए सरकार मसले को तत्काल हल करना चाहती है. इसी सन्दर्भ में शनिवार शाम संजीव बालियान समेत उत्तर प्रदेश और दिल्ली के करीब 50 जाट नेता केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने उनके घर पहुंचे. जाट नेता संजीव के मुताबिक़ सरकार आरक्षण मामले को हल करना चाहती है.
शनिवार शाम जाट प्रतिनिधि गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर पहुंचे. जिसके बाद से संभावना जताई जा रही है कि अब यह मुद्दा शांत हो सकता है. भारतीय जनता पार्टी ने अपने जाट नेताओं को भी बातचीत के काम में लगा दिया गया है. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी जाट नेताओं को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है.
इससे पहले, दिल्ली में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता संजीव बलियान, ओपी धनकर, चौधरी बिरेंद्र सिंह, राम लाल और अमित जैन ने इस मसले को लेकर बैठक की है. संजीव बलियान ने आंदोलनकारियों से अपील की है कि वे अपने घरों को लौट जाएं और शांति बनाए रखें.
इस मसले पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्रीय मंत्री बिरेन्द्र सिंह ने कहा कि हरियाणा में आम जनमानस पूरी तरह से अस्त व्यस्त है. एक तरह से अराजकता का माहौल बना हुआ है, जो किसी के लिए भी ठीक नहीं है. यह देश और पार्टी दोनों के लिए चिंता का विषय है. सिंह ने कहा कि मैं जाट नेताओं से अपील और प्रार्थना करता हूँ कि वे इस मसले में आगे आकर सरकार की मदद करें. हालाँकि इस मामले में भाजपा के सभी जाट नेता आंदोलनकारियों से बातचीत में जुटे हैं.