मैं भगोड़ा नहीं हूँ, देश के कानून पर है विश्वास -माल्या

AmitDwivedi@Navpravah.com

हज़ारों करोड़ के कर्ज़दार और विदेश भाग जाने के बाद आलोचना झेल रहे कारोबारी विजय माल्या ने आख़िरकार ट्वीट कर अपनी नाराज़गी व्यक्क्त की। माल्या ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि मैं कोई भगोड़ा नहीं हूँ, व्यापार करता हूँ और उसके सिलसिले में विदेश आता-जाता रहता हूँ।

सुप्रीम कोर्ट में जिस दिन विजय माल्या के मामले पर सुनवाई होनी थी उसी दिन माल्या के देश से चले जाने को लेकर उनपर चौतरफा हमला हो रहा था। इसी मामले पर कल संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने भी स्पष्ट कर दिया था कि कोई भी देश का पैसा लेकर भाग नहीं सकता। जिसके बाद ही माल्या ने 2 ट्वीट करके अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की।

माल्या ने अपने ट्वीट में लिखा ” मैं एक अंतर्राष्ट्रीय कारोबारी हूँ और व्यवसाय के सिलसिले में मुझे विदेशों का दौरा करना होता है। मैं अपने देश के कानून पर पूरा भरोसा करता हूँ।

माल्या ने कहा कि  बतौर सांसद मैं देश के कानून का सम्मान करता हूं और उसमें विश्वास रखता हूं, हमारे देश की कानून व्यवस्था काफी मजबूत है। लेकिन मीडिया ट्रायल नहीं होना चाहिए। गौरतलब है कि विजय माल्या के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित सभी 17 बैंकों का करीब 9 हजार करोड़ रुपये बकाया है।

किंगफिशर एयरलाइंस के घाटे में जाने के बाद माल्या बैंकों वो लोन नहीं चुका पाए। जिसके बाद माल्या के खिलाफ और उनके विदेश जाने पर रोक की मांग को लेकर एसबीआई समेत 17 बैंको ने अदालत में अर्जी दी। लेकिन बाद में पता चला कि माल्या देश से बाहर पहुँच गए हैं। जिसके बाद संसद से लेकर सोशल साइट्स पर माल्या के खिलाफ बयानबाज़ी तेज़ हो गई।

विदेश जाने के मामले पर विपक्ष ने तो यहां तक कहा दिया कि माल्या को बाहर भेजने में केंद्र सरकार का बड़ा हाथ है। जिसपर राज्यसभा में काफी हंगामा भी हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.