मशहूर बाइक राइडर वीनू पालीवाल नहीं रहीं

आनंद द्विवेदी
ब्यूरो
हार्ले गर्ल के नाम से मशहूर बाइक राइडर वीनू पालीवाल की एक सड़क दुर्घटना में सोमवार को मृत्यु हो गई। अपने साथी दीपेश तंवर के साथ वो बाइक से ही भारत भ्रमण पर निकली हुई थीं। एक हादसे में बाइक फिसल जाने के कारण उन्हें चोटें आईं थी जिससे उनकी मृत्यु हुई। वीनू अपनी हार्ले डेविडसन बाइक से यात्रा पर निकली थीं।
पुलिस के मुताबिक़ वीनू और दीपेश अलग अलग गाड़ियों से इस यात्रा पर निकले थे। उन्हें लखनऊ से जयपुर जाना था। यात्रा के दौरान सोमवार को दोपहर ढाई बजे बागरोड़ा तिराहे पर उनकी बाइक फिसल गई जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं थीं। वीनू की बाइक तकरीबन 100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से चल रही थी। पुलिस के अनुसार वीनू आगे चल रही थीं और दीपेश पीछे अपनी बाइक से आ रहे थे। दुर्घटना के फ़ौरन बाद उन्हें ग्यारसपुर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहाँ से प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद ही उन्हें विदिशा रेफर कर दिया गया था। विदिशा हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में वीनू की मृत्यु हो गई। यात्रा का जरूरी सामान दीपेश की बाइक में रखा हुआ था।
विदिशा कोतवाली के टीआई राजेश तिवारी के अनुसार वीनू के पार्थिव शरीर को शवालय में रखा गया है। मंगलवार को उनका पोस्टमॉर्टेम होना है। वहीँ दीपेश ने आरोप लगाया है कि ग्यारसपुर में जो इंजेक्शन वीनू को लगाया गया है उसके कारण वीनू की मृत्यु हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.