Bureau@Navpravah.com
बिहार में शराब पूरी तरह से बैन होने से आम जनमानस जो शराब नहीं पीता है, वह तो काफी खुश है। लेकिन ऐसे लोग जो नशे के आदी हैं, उनकी हालत ख़राब है। विधानसभा में विधायकों की शपथ के बाद मंगलवार से यह फैसला पूरे राज्य में लागू हो गया है। शराबियों की हालत पागलों जैसी हो गई है, कई लोगों को विक्षिप्तों जैसा व्यवहार करते देखा जा रहा है।
बिहार के एक ग्रामीण इलाके में एक ऐसा व्यक्ति है जो पिछले 25 सालों से शराब पी रहा है। जब उसे इस बात की खबर लगी और शराब नहीं मिली तो उसने घर में रखा साबुन ही खा लिया। परिवार वालों ने किसी तरह उसे रोका। अब पास के ही एक नशा विमुक्ति केंद्र में इस व्यक्ति का इलाज चल रहा है।
इस फैसले को सफल बनाने के लिए सरकार ने आर्मी कैंटीन से भी कुछ समय के लिए शराब हटवा दिया है। कुछ रिटायर्ड फौजियों को जब इस बात की भनक लगी तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। बाद में इन्हें समझाया गया। हालाँकि सरकार ने स्पष्ट किया कि आर्मी कैंटीन में शराब जस की तस मिलेगी, इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
नितीश सरकार के इस फैसले पर अभिनेता ऋषि कपूर ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि अवैध हथियार रखने वालो को 5 साल की सजा और शराब के लिए 10 साल? उन्होंने आगे लिखा कि आपके इस फैसले से बिहार में शराब की तस्करी और अवैध शराब का धंधा बढ़ेगा। शराबबंदी का फैसला विश्वस्तर पर फेल हो चुका है। जाग जाओ! इससे आपको 3 हजार करोड़ के राजस्व का नुकसान भी होगा।