नए कलाकार को धमकाने वाले ऋषि कपूर गायब थे विनोद खन्ना की प्रार्थना सभा से

Rishi-Vinod-11

बॉलीवुड के महान दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना की आखिरी प्रार्थना मुंबई के वर्ली में रखी गई जहां पूरा बॉलीवुड आखरी बार विनोद खन्ना की विदाई के लिए पंहुचा. इस प्रार्थना सभा में बॉलीवुड के कई बड़े-बड़े माने जाने  स्टार पहुंचे जिनमे अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, फरहान अख्तर, ज़ोया अख्तर, रितेश सिद्धवानी, शाहरुख खान, फरीदा जलाल, आमिर खान, किरण राव, रितिक रोशन, करीना कपूर खान, अर्जुन रामपाल, अरबाज़ खान, रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी पत्नी टीना अंबानी के साथ, श्वेता नंदा, मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और आकाश अंबानी, राकेश रोशन, पूनम ढिल्लन, प्रेम चोपड़ा, मुकेश भट्ट, पूजा भट्ट, आदित्य पंचोली, शक्ति कपूर, माधुरी दीक्षित, हेमा मालिनी, अब्बाज-मस्तान, सूरज पंचोली, फरहा खान, श्रीदेवी, बोनी कपूर, सोनू सूद, सोनाक्षी सिन्हा, मलाइका अरोरा खान, अनुराग कश्यप, संजय खान और जावेद अख्तर सहित तमाम और भी सितारे पहुंचे.

लेकिन लगता है कि यह ऐक्टर ऋषि कपूर के उस ट्वीट का ही असर था, जिसमें उन्होंने विनोद खन्ना की अंत्येष्टि पर बॉलिवुड के यंगस्टर्स की गैर-मौजूदगी पर सवाल उठाते हुए उन्हें जमकर फटकार लगाई थी। वैसे ऋषि कपूर की फटकार के बाद विनोद खन्ना की प्रार्थना सभा में लगभग पूरा बॉलिवुड पहुंचा लेकिन इस मौके पर खुद ऋषि कपूर नदारद रहे। कपूर खानदान से सिर्फ राजीव कपूर ही नजर आए.

Indian Bollywood actor Rishi Kapoor gestures during the trailer launch of the forthcoming Hindi film All Is Well directed by Umesh Shukla in Mumbai late July 1, 2015. AFP PHOTO/STR (Photo credit should read STRDEL/AFP/Getty Images)

इस हिसाब से मुझे मान लेना चाहिए के मेरे मरने पर मुझे कोई कन्धा नहीं देगा. आपको बता दे कि विनोद खन्ना का निधन 70 साल की उम्र में कैंसर के चलते हुए था. विनोद को मुखग्नि उनके छोटे बेटे साक्षी खन्ना ने दी थी. साक्षी खन्ना विनोद खन्ना की दूसरी पत्नी कविता का बेटा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.