नारायण सिंह ‘रघुवंशी’
ब्यूरो (उत्तराखंड)
भारापुर क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में खेत में काम कर रहे किसानों में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब उन्होंने बगल में एक पेड़ पर तेंदुए को बैठे देखा।तेंदुए को देखते ही किसान भाग खड़े हुए और अपनी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक, गांव के कुछ किसान रिजवान, गुलजार, मेहरबान, सुभम व सोनू आदि समीप के जंगल से सटे अपने खेतों में काम कर रहे थे। इसी बीच एक किसान की नजर खेत में एक बड़े से पेड़ पर पड़ी तो उसे मानो सांप सूंघ गया। उसने देखा कि पेड़ पर एक तेंदुआ बैठा हुआ है। जो किसानों की तरफ ही देख रहा। इस पर किसानों ने दूर भागकर जान बचाई और गांव में वापस आ गए।
इसकी सूचना किसानों ने वन विभाग को दी। इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कर्मियों ने तेंदुए को भगाने के लिए हवाई फायर भी किए। इस बीच तेंदुआ भागते-भागते एक कुत्ते को घायल कर गया। रेंजर महेश सेमवाल ने बताया की गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया गया है।