Bureau@navpravah.com
शनिवार को पीडीपी की अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती ने राज भवन में राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया. बीजेपी और पीडीपी के गठबंधन में बनने वाली सरकार में मुख्यमंत्री होंगी महबूबा मुफ्ती, जबकि उप मुख्यमंत्री भाजपा के निर्मल सिंह होंगे.
शनिवार को राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद महबूबा मुफ्ती और भाजपा विधायक दल के नेता निर्मल सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत की. सिंह ने पत्रकारों से कहा कि सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीँ महबूबा ने कहा कि हमारी सरकार मुफ्ती साहब की विकास व शांति के सपने को पूरा करेगी. इस सवाल पर कि क्या दोनों पार्टियों में मंत्रालयों को लेकर कोई विवाद है, इसपर महबूबा ने कहा कि हम हर समस्या का मिल जुलकर मुक़ाबला करेंगे.
हालाँकि अभी तक शपथ ग्रहण समारोह की तारीख़ निश्चित नहीं हुई है. सिंह ने कहा कि सभी मिलकर जल्दी ही वे एक तारीख़ सुनिश्चित कर लेंगे. पीडीपी के पास 27 विधायक हैं और पार्टी को एक निर्दलीय विधायक भी समर्थन दे रहे हैं, जो लद्दाख क्षेत्र से विधायक हैं. वहीं, बीजेपी के पास 25 विधायक हैं और तीन अन्य विधायक पार्टी को समर्थन दे रहे हैं. इनमें से दो पीपुल्स कान्फ्रेंस के और एक निर्दलीय हैं.
गौरतलब है कि पिछले लगभग ढाई महीने से मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद से ही सरकार के गठन को लेकर भाजपा और पीडीपी में असहमति का माहौल बन बन हुआ था, लेकिन अब जाकर दोनों पार्टियों ने आपसी सूझ बूझ से सरकार के गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है.