किराए में नहीं होगी बढ़ोत्तरी , रेल की बोगियां होंगी जीपीएस से लैस

Bureau@Navpravah.com

रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु ने आज अपना दूसरा रेल बजट पेश करने के दौरान कहा कि ये समय चुनौतियों से भरा है। अर्थव्यवस्था में मंदी है,मगर वे रेलवे का किराया बढ़ाकर मुनाफा कमाने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे के पुनर्गठन, पुनर्निर्माण और पुनरुद्धार की जरूरत है।

रेलवे में निवेश को बढ़ाकर पिछले वर्ष की तुलना में दोगुना किया जाएगा। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की “विपदायें आती हैं, हम न रुकेंगे,न झुकेंगे “इन पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि मंदी के बावजूद वे हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं।

सुरेश प्रभु ने बताया कि ‘वित्तीय वर्ष 2016-17 में रेलवे में पूंजीगत योजना के लिए 1.21 लाख करोड़ रुपये रखे गया है।’ 1600 किलोमीटर रेलवे लाइन का विद्युतीकरण किया गया है। अगले साल तक इस क्षमता को बढ़ाकर 2000 किलोमीटर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अगले साल तक 2500 किलोमीटर रेलवे लाइन को शुरू करेंगे। राज्यों के साथ मिलकर रेल परियोजनाओं पर काम किया जाएगा। 17 राज्यों से इस पर बात चल रही है। साथ ही छह राज्यों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हो चुके हैं।

सुरेश प्रभु ने लोकसभा में रेल बजट 2016-17 को पेश करने के दौरान कई बड़े ऐलान किए. प्रस्तुत हैं मुख्य अंश-

– 2020 तक सभी यात्रियों को कन्फर्म टिकट उपलब्ध होगा.
– 400 स्टेशनों को सार्वजानिक निजी भागीदारी के जरिए आधुनिक बनाया जा सकेगा.
-जल्द ही 139 पर टिकट रद्द भी किया जा सकेगा.
– सभी प्रकार की खरीद ई-प्लेटफॉर्म पर की जा रही है। पहले जिस खरीद को दो साल का समय लगता था, अब वही काम 6 महीने में हो जा रहा है.
– वर्ष 2020 तक मानव रहित क्रासिंग खत्म करने का लक्ष्य.
– अगले दो सालों में 400 स्टेशनों पर वाई फाई सेवा उपलब्ध होगी.
– महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन 182 जारी किया गया है जो 24×7 उपलब्ध होगा.
– अंत्योदय, हमसफर, तेजस और उदय चार नई ट्रेनें शुरू की जाएंगी.तीर्थयात्रियों के लिए आस्था एक्सप्रेस शुरू की जायेगी.
– अंत्योदय एक्सप्रेस लंबी दूरी के लिए चलाई जाएगी जिसमें सभी  अनारक्षित डिब्बे होंगे.
– ‘तेजस’130 किमी/घंटे की रफ्तार चलेगी
– ‘उदय’डबल डेकर एसी ट्रेन होगी, जो रात में चलेगी
– हमसफर ट्रेन में एसी डिब्बे होंगे, खाने की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
– विकल्प ट्रेन का विस्तार किया जाएगा
– तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए काउंटर पर सीसीटीवी लगेंगे.
-ट्रेनों में 17000 बायो टॉयलेट लगाये जायेंगे.इसके अलावा 475 स्टेशनों पर अतिरिक्त टॉयलेट बनाए जाएंगे.
-कुछ ट्रेनों में मनोरंजन के लिए एफएम की भी व्यवस्था होगी. शिकायतों के निपटारे के लिए दो ऐप भी जारी किए जाएंगे.
-प्रत्येक ट्रेन की प्रत्येक बोगी में जीपीएस सुविधा उपलब्ध होगी.विकलांग यात्रियों के लिए व्हीलचेयर ऑनलाइन मंगाई जा सकेगी.
-मालगाड़ियों की रफ़्तार 50 किलोमीटर बढ़ाई जाएगी.
-मिशन जीरो एक्सीडेंट के तहत ट्रेनों में टक्कर रोधी सिस्टम लगाए जाएंगे.
-नए रेल बजट में वरिष्ठ नागरिकों का कोटा 50% बढ़ाया गया है.
-आईआरसीटीसी कैटरिंग की सुविधाओं को और बेहतर बनाएगी. ट्रेनों में स्थानीय व्यंजनों का भी स्वाद लिया जा सकेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.