ब्यूरो
नैनीताल उच्च न्यायालय का फैसला आने के बाद आज केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। जानकारी के मुताबिक़ अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी कोर्ट पहुंच गए हैं। कल नैनीताल हाईकोर्ट ने मोदी सरकार पर कड़ी टिप्पणियां करते हुए राष्ट्रपति शासन हटा दिया था। जिसके बाद केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय में जाने का निर्णय लिया।
हालाँकि इस मसले पर आज न्यायालय में सुनवाई की जाएगी या नहीं, इसपर पशोपेश है लेकिन इस संदर्भ में केंद्र सरकार प्रयासरत है। हालाँकि हाईकोर्ट द्वारा राष्ट्रपति के अधिकारों पर सवाल उठाए जाने के बाद मामला काफी गर्म हो गया था। कल न्यायालय द्वारा राष्ट्रपति शासन हटाए जाने के बाद कॉंग्रेसी खेमे में काफी उल्लास नज़र आया और मोदी के नेतृत्व वाली सरकार को भारी झटका लगा।
इस मामले में उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट फाइल की है। उत्तराखंड की सरकार ने उसके मामले में किसी और का पक्ष सुनने के पहले उनका पक्ष सुनने की अपील की है। अब देखना है कि इस बेहद संवेदनशील मसले पर सर्वोच्च न्यायालय क्या फैसला सुनाता है।