आमिर की हटाई गई सुरक्षा

Bureau@Navpravah.com

 

असहिष्णुता पर विवादित बयान देना अब अभिनेता आमिर खान को भारी पड़ता नज़र आ रहा है. अतुल्य भारत अभियान से हटाए जा चुके अभिनेता आमिर खान को सरकारी सुरक्षा भी नहीं मिलेगी. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा मामले की समीक्षा में पाया गया कि अभिनेता को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है, इसलिए यह सुरक्षा वापस ली जा रही है.

अतुल्य भारत अभियान से हटाने के बाद आमिर को एक और झटका लगा है. आमिर खान को प्रदान की गई सरकारी सुरक्षा अब नहीं मिलेगी. हालाँकि वे अकेले फ़िल्मी सितारे नहीं हैं, जिनकी सरकारी सुरक्षा हटाए जाने का निर्णय लिया गया है बल्कि अभिनेता शाहरुख खान समेत ऐसे 25 बॉलीवुड सितारे हैं, जिनसे यह सुरक्षा छीन ली गई है. हालाँकि एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस अब आमिर खान को दो सशस्‍त्र कांस्‍टेबलों की सुरक्षा दे रही है जो दो शिफ्ट में उनके साथ रहेंगे.

जिन 15 हस्तियों की सुरक्षा बरकरार है, उसमें एक्‍टर अक्षय कुमार, प्रोड्यूसर महेश और मुकेश भट्ट शामिल है. अक्षय कुमार को ‘खिलाड़ी 786’ और ‘ओह माई गार्ड’ फिल्‍म के दौरान धमकी मिली थी. इतना ही नहीं, उन्‍हें अंडरवर्ल्‍ड से भी फिरौती के लिए फोन आया था. अक्षय ने जब अपने घरेलू नौकर को काम से निकाल दिया था तो उसने भी जान से मारने की धमकी दी थी. वहीं दोनों भट्ट भाइयों को अंडरवर्ल्‍ड और आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन से भी धमकी मिल चुकी है. पुलिस ने लता मंगेशकर, दिलीप कुमार और अमिताभ बच्‍चन की सुरक्षा को भी बरकरार रखा है.

 

जानकारी के मुताबिक़ अभी तक कुल 40 बॉलीवुड हस्तियों को सुरक्षा प्रदान की गई थी. लेकिन अब इसे घटाकर 15 हस्तियों पर सीमित कर दिया है. एक अधिकारी ने बताया कि फ़िल्मी हस्तियों को सुरक्षा देने पर काफी मैन पावर खराब होती है. मुंबई पुलिस ने जिन 25 हस्तियों की सुरक्षा वापस ली है, उसमें बॉलीवुड के डायरेक्‍टर-प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी, फराह खान, सिबलिंग अली और करीम मोरानी शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.