ब्यूरो
एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान, मुम्बई बम धमाकों के आरोपी और कुख्यात अंडरवर्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के स्वास्थ्य को लेकर इस कदर चिंतित है कि उसका इलाज कराची के लियाकत हॉस्पिटल में कराया जा रहा है। आईएसआई की चाक चौबंद सुरक्षा में दाऊद का इलाज जारी है।
दरअसल दाऊद लंबे समय से गैंगरीन नामक बीमारी से पीड़ित है। डॉक्टर्स का कहना है कि उसका एक पैर काटना पड़ सकता है। जहर अगर ज्यादा फ़ैल गया तो दाऊद की मौत भी हो सकती है।
निजी न्यूज़ चैनल ज़ी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़ दाऊद इब्राहिम गैंगरीन से पीड़ित है और पाकिस्तान में उसका इलाज जारी है। ऐसे में ये स्पष्ट हो जाता है कि पाकिस्तान चाहे कितनी ही जांच समितियाँ बनाकर अपनी आतंक समर्थित गतिविधियों की पक्षपातपूर्ण जांच करवाने का स्वांग कर ले, लेकिन भारत के प्रति पाकिस्तान के मन में जहर है वो उसे दाऊद जैसे गद्दारों को भी संरक्षण प्रदान करने से नहीं रोक सकता।
दाऊद इब्राहिम भारत में मुम्बई बम धमाकों का आरोपी है। पाकिस्तान में उसे बेपनाह प्यार मिलता रहा है इसीलिए दाऊद भारत में तमाम अपराधों को अंजाम देकर भी पाकिस्तान की शरण में बेख़ौफ़ रहता है। यही हाल हाफ़िज़ सईद, लखनवी जैसे आतंकियों का भी है जिनके लिए पाकिस्तान में हमदर्दी है।
ज़ी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक़ दाऊद का पाकिस्तान में गैंगरीन का इलाज़ चल रहा है। अगर ज़हर ज्यादा फैला तो उसकी मौत हो सकती है।