असम और पश्चिम बंगाल में प्रथम चरण का मतदान शुरू

Bureau@navpravah.com

आज पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव का पहले चरण का मतदान हो रहा है. राज्यों में किसी तरह की धांधली और दुर्घटना न हो, इसके मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत कर दिया गया है. आज असम में 65 और पश्चिम बंगाल में 18 सीटों पर मतदान कराए जा रहे हैं.

असम में 126 और पश्चिम बंगाल में 294 सीटों चुनाव कराए जांएगे. असम में 45,95,712 महिला सहित 95,11,732 मतदाता 12,190 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जबकि पश्चिम बंगाल में भी मैदान में उतरी सभी पार्टियों के 133 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 40 लाख से भी ज्यादा मतदाता 4,203 मतदान केंद्रों पर करेंगे.

असम में कांग्रेस, बीजेपी गठबंधन और एआईयूडीएफ के बीच काफी कड़ा मुक़ाबला होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा की 294 सीटों के लिए चुनाव छह चरणों में होंगे और ये पांच मई तक चलेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ पश्चिम बंगाल के बूथ संख्या 253 पर अभी तक कोई भी वोट नहीं डाला गया. बंगाल के कई इलाकों में मतदाताओं ने मूलभूत समस्याओं जैसे पीने के पानी और सडकों की समस्याओं को लेकर वोटिंग का बहिष्कार किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.