Bureau@navpravah.com
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने हमेशा की तरह एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस बार तो आज़म ने हद ही पार कर दी. आज़म ने कहा कि देश का राष्ट्रपति भवन, संसद भवन और आगरा का ताज महल ये सभी गुलामी की निशानी है और इसे तत्काल गिरा दिया जाना चाहिए.
अपने बड़बोलेपन की वजह से हमेशा चर्चा में रहने वाले यु.पी. के सपा नेता आज़म खान ने बार फिर अजीबो-गरीब राग अलापा है. रामपुर में शनिवार को आज़म खान ने कहा कि ये सभी दासता की निशानी है, इसलिए इसे तुरंत गिया जाना चाहिए.
आज़म ने आगे कहा कि अगर ताज महल को गिराया जाता है तो विश्वास करिए इस कार्य में मैं सबसे आगे रहूँगा. इन सभी को गिराने के बाद अपने तरीके से नए भवनों का निर्माण करना चाहिए.
आज़म यहीं नहीं रुके, उन्होंने जेएनयू के छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के बारे में अपनी राय प्रकट की. उन्होंने कन्हैया को नादान कहते हुए कहा कि उसे बेवजह परेशान किया जा रहा है यह किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है.