न्यूज़ डेस्क@नवप्रवाह.कॉम,
शीना बोरा हत्या मामले में इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना और ड्राइवर को 5 सितंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। सोमवार को मुंबई के बांद्रा कोर्ट ने इन तीनो आरोपियों को 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड में रखने का आदेश दिया है।
सुनवाई में इन्द्राणी के वक़ील ने दलील पेश किया कि उनकी मुवक्किल को रोज़ाना लगभग 18 घंटे पूछताछ के नाम पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इसलिए उन्हें बाहर रखने से बेहतर है जेल ही भेज दिया जाए।
शीना की मां इंद्राणी, संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम को कोर्ट ने 5 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ पुलिस ने हत्या की कोशिश का एक और मामला इंद्राणी पर दर्ज किया है। सूत्रों ने बताया कि शीना के भाई मिखाइल की हत्या की कोशिश में पुलिस ने यह केस दर्ज किया है।