भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की रिहाई पर, उसकी प्रशंसा किए जाने पर उन्हीं की पार्टी के मंत्री नेता गिरिराज सिंह ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई है।
बीजेपी के केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने शत्रुघ्न सिन्हा को उनके दिए हुए बयान पर फटकारते हुए कहा कि उनकी ऐसी हरकतों के कारण ही उन्हें पार्टी जल्द बाहर का रास्ता दिखाने वाली है, क्योंकि कोई भी शख्स पार्टी के ऊपर नहीं है।
मीडिया से बातचीत के दौरान, जब गिरिराज सिंह से शत्रुघ्न सिन्हा के कन्हैया कुमार को सपोर्ट करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि देशद्रोह के एक आरोपी की ज़मानत पर शत्रुघ्न ने प्रसन्नता व्यक्त की है। उस आरोपी की प्रशंसा भी की। पार्टी जल्द ही उन्हें बाहर का रास्ता अवश्य दिखाएगी।
कन्हैया कुमार के विषय में बात करने पर गिरिराज सिंह बोले, “अब कन्हैया को कानून का डर सता रहा है। इसीलिए अब वह बार-बार अपना बयान बदल रहा है। पहले उसने कहा था कि देश के बाहर आजादी चाहिए, लेकिन अब कानून के डर से अपना बयान बदल कर अब बोल रहा है कि देश के भीतर आजादी चाहिए।”
गौरतलब है कि बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को मिली जमानत पर ट्वीट किया था, “मैं कन्हैया की रिहाई से बेहद खुश हूं. यह आशा करता हूँ कि कन्हैया अपने विरोधियों को जवाब देने में जरूर सफल होगा।”
एक अन्य ट्वीट में शत्रुघ्न ने लिखा था, “मैं अनुरोध करता हूँ कि वे सभी लोग, जिन्हें लगता है कि कन्हैया के साथ गलत हुआ है, कन्हैया के समर्थन में आगे आएं, ताकि उनके समर्थन से कन्हैया अपने विरोधियों को करारा जवाब दे सके।”
यह कोई पहला मौका नहीं है कि ‘शत्रु’ ने पार्टी से अपनी शत्रुता ज़ाहिर की है। बल्कि बिहार चुनाव के दौरान भी उन्होंने पार्टी पर खूब निशाना साधा था और अक्सर वे पार्टी, सरकार और स्वयं प्रधानमंत्री मोदी पर भी व्यंग के बाण चलाते रहे हैं।