Bureau@navpravah.com
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को संसद में आम बजट 2016-17 पेश कर दिया है. इस आम बजट में कुछ चीज़ों में आम जनता को राहत मिलेगी तो कई ऐसी चीज़ें हैं, जिनके दाम बढ़ेंगे. इसमें कई ऐसी चीज़ें हैं, जिनसे आम जनता की जेब ढीली होगी.
आम बजट में जहां कर्मचारियों के पीएफ में राहत मिली है वहीं ज्वेलरी और तेल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है. आइए जानते हैं कि किन चीज़ों के दाम आपकी जेब में सेंध लगाएंगे.
*कोयला हुआ मंहगा
*ब्रांडेड कपडे हुए मंहगे
*मोबाइल बिल हुआ मंहगा
*होटल में खाना हुआ मंहगा
*बीमा पालिसी भी मंहगा
*हवाई सफर हुआ मंहगा
*रेल टिकट भी मंहगा
*फिल्म देखना भी हुआ ज़्यादा खर्चीला
*ब्यूटी पार्लर भी देगा ज़्यादा बिल*10 लाख से ज्यादा की कार महंगी
*हर तरह की गाड़ियां हुईं महंगी
*डीजल गाड़ियों पर 2.5 फीसदी टैक्स बढ़ा
*एसयूवी में 4 फीसदी टैक्स बढ़ा
*सिगरेट महंगी, बीड़ी छोड़कर हर तंबाकू उत्पाद महंगा
*सोने और हीरे के गहने महंगे