अमित द्विवेदी
आगामी विधासभा चुनाव के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी ने पांच प्रदेशों की कमान बदल दी है। उत्तर प्रदेश और पंजाब जहां अगले वर्ष विधानसभा का चुनाव होने वाला है वहाँ भी बीजेपी ने अध्यक्ष बदल दिया है।
कुशवाहा समाज से सम्बन्ध रखने वाले केशव प्रसाद मौर्या को उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि पंजाब में कमान दी गई है केंद्रीय मंत्री विजय सांपला को। केशव प्रसाद इलाहाबाद के फूलपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं।
विजय सांपला होशियारपुर से सांसद हैं। सांपला ने कमल शर्मा को रिप्लेस किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस परिवर्तन से प्रदेश की राजनीति में भारी बदलाव होंगे। इसके अलावा बीएस येदुरप्पा कर्नाटक के, डॉ. के लक्ष्मण तेलंगाना और तापिर गाव को अरुणाचल में बीजेपी का अध्यक्ष बनाया गया है।
केशव प्रसाद मौर्या को उत्तर प्रदेश का बीजेपी अध्यक्ष बनाए जाते ही राजनीतिक गलियारे चर्चा तेज़ हो गई है। माना यह जा रहा है कि केशव के अध्यक्ष बनने से पिछड़ी जातियों को एकजुट करने में आसानी होगी और आगामी विधानसभा चुनाव में इसका लाभ मिल सकता है। हालाँकि लक्ष्मीकांत वाजपेयी का कार्यकाल ख़त्म हो गया था, जिसके बाद कई नेता अध्यक्ष बनने की लाइन में थे लेकिन केंद्र ने केशव पर ही मुहर लगाई।