Bureau@navpravah.com
गुजरात के कच्छ इलाके में कल रात सेटेलाइट फ़ोन के सिग्नल पकड़े जाने की वजह से सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गईं. सिग्नल पकड़े जाने की जानकरी जैसे ही एजेंसी को मिली, तत्काल जांच शुरू कर दी गई और इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ सेटेलाइट फोन से सीमा पर बात चल रही थी.
कच्छ के सीमावर्ती इलाके में सेटेलाइट फोन के सिग्नल ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी. बीती रात सुरक्षा एजेंसियों को खबर लगी की सीमावर्ती इलाके में सेटेलाइट फोन का सिग्नल है, जिसके ज़रिए सीमा पार बात की जा रही है. हालाँकि इलाके में है अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस मसले में सुरक्षा एजेंसी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.
सूत्रों से यह तो पता चला है कि सीमावर्ती इलाके में इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है लेकिन सेटेलाइट फोन के ज़रिए बात क्या हो रही थी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. जानकारी के मुताबिक़ लिसी फोन से सरहद पार तीन बार बात हुई.
फ़िलहाल सरहद के आस पास के इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. इस मामले में इंटेलिजेंस ब्यूरो भी अपने स्तर पर जांच कर रहा है.