Amit Dwivedi@navpravah.com
वाराणसी में साधुओं द्वारा निकाले गए विरोध मार्च को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने साज़िश कहा है। उन्होंने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी सपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुश करने के लिए कॉंग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार करवा रही है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री जायसवाल ने आरोप लगाया कि सपा अपने नेताओं को सीबीआई के मामलों से बचाने के लिए प्रधानमंत्री को खुश करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि सपा को डर है कि अगर किसी भी वजह से केंद्र सरकार नाराज़ हुई तो उनके नेताओं की असलियत सबके सामने आ जाएगी। इसलिए ये कॉंग्रेसी नेताओं को फंसा रहे हैं।
जायसवाल ने धमकी भी दिया कि अगर कांग्रेस विधायक अजय राय को छोड़ा नहीं गया तो वे विधानसभा की कार्यवाही होने नहीं देंगे। उन्होंने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि ये दोनों एक जैसे हैं और यूपी की सरकार मोदी सरकार को खुश करने में लगी है।
जायसवाल ने राय पर रासुका लगाए जाने पर भी आपत्ति जताई और कहा कि क्या राय कोई पाकिस्तानी आतंकवादी हैं जो राज्य सरकार उनपर इस तरह की ज़्यादती कर रही हैं।