Amit Dwivedi@Navpravah.com
कॉंग्रेस के पूर्व नेता चेरियन फिलिप ने वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में महिलाओं को टिकट लेने के लिए यौन सम्बन्ध बनाना पड़ता है। फिलिप ने यह बयान अपने फेसबुक पेज पर दिया। जिसके बाद से कॉंग्रेसी नेताओं के होश उड़े हुए हैं।
फिलिप एक समय में कॉंग्रेस के वरिष्ठ नेता ए.के. एंटनी के बेहद करीबी थे, जिसकी वजह से इस बयान से खलबली मची है।
फिलिप ने फेसबुक पर लिखा कि यूथ कांग्रेस ने शर्ट उतार कर जो प्रदर्शन किया यह मात्र एक मॉडल प्रदर्शन था। अतीत में जिन महिलाओं ने इस तरह का प्रदर्शन गुपचुप तरीके से किया, उन्हें कांग्रेस का टिकट मिल गया।
हाल ही में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय निकाय चुनाव में टिकट न दिए जाने के विरोध में शर्ट उतार कर प्रदर्शन किया था जिसके बाद फिलिप का यह बयान आया।
फिलिप के इस बयान के बाद से ही पार्टी में रोष व्याप्त है और इस बयान को वापस लेने की मांग भी की जा रही है लेकिन फिलिप अपने इस बयान को लेकर अडिग हैं। केरल प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष बिंदू कृष्णा ने कहा कि फिलिप के इस बयान से महिला सदस्यों का अपमान हुआ है और वे इस बात से आहात हुई हैं। अगर वे अपना बयान वापस नहीं लेते तो उन्हें न्यायालय का सहारा लेना पड़ेगा।
बिंदू कृष्णा को जवाब देते हुए फिलिप ने कहा कि यह मेरी शालीनता है कि मैंने कांग्रेस के कई राज नहीं खोले हैं। अगर मुझे महिलाओं का विरोधी बताया गया तो मुझे उन तमाम घटनाओं का जिक्र करना होगा, जिसमें कांग्रेस नेताओं द्वारा महिलाओं का शोषण की बात साफ़ हो जाएगी। और जो अभी तक दुनिया के सामने नहीं आया है वह भी उजागर हो जाएगा। उन्होंने संकेत देते हुए कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी सब पता है। अगर कृष्णा कोर्ट जाती हैं तो कॉंग्रेस को कलई सबके सामने खुल जाएगी।
फिलिप ने कहा कि मेरा पॉलीग्राफी टेस्ट करा लिया जाए, ताकि सारा सच ख़ुद-ब-ख़ुद दुनिया के सामने आ जाए।