ऐश्वर्या के नाम पर ‘जज़्बाती’ हुए सलमान

Amit Dwivedi

अमित द्विवेदी@नवप्रवाह.कॉम,

कलर्स चैनल के मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो “बिग बॉस सीज़न-9” के लॉन्च के मौके पर सलमान खान मीडिया से रूबरू हुए और बिग बॉस के नए कांसेप्ट ‘डबल-ट्रबल’ को लेकर खूब बातें की। साथ ही हर सवाल का जवाब भी हँसते-हँसते दिया लेकिन जब एक सवाल में ऐश्वर्या राय का ज़िक्र आया तो सल्लू ज़ज़्बाती हो गए। पहले तो उन्होंने सवाल को इग्नोर किया लेकिन जब बार-बार ऐश्वर्या से जुड़े सवाल से पीछा नहीं छूटा तो ये कहकर टाल दिया कि आपने तो बेहद जज़्बाती सवाल पूछ लिया और ऐसा कह कर सलमान ने मीडिया पीछा छुड़ाया।

अब आप सोंच रहे होंगे की आखिर सवाल क्या था जिससे सलमान भागते नज़र आये, दरअसल बिग बॉस शुरू होते ही बड़े-बड़े सितारे अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए बिग बॉस हाउस जातें है और इस बार बिग बॉस के घर में सबसे पहला प्रमोशन होने वाला है ऐश्वर्या रॉय की कमबैक फिल्म “ज़ज़्बा” का. और यही बात जब सलमान से कन्फर्म किया गया तो वे कुछ इस तरह जज़्बाती हो गए कि पहले तो सवाल को टालने की कोशिश की और जब बात नहीं बनी तो हँसते-हँसते उन्होंने कह दिया कि ये सवाल बेहद जज़्बाती है।

पिछले सीज़न की तरह इस बार भी सलमान ने शाहरुख़ को बिग बॉस के घर में आने का न्योता दे दिया। सलमान ने कहा कि शाहरुख के पास काफी अनुभव है , अगर वे चाहें तो सभी प्रतिभागियों से अपना अनुभव साझा कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.