लखनऊ. नागरिकता संसोधन कानून (CAA) पाठ्यक्रम को लेकर यूपी के औद्योगिक मंत्री सतीश महाना ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर पलटवार कर कहा कि बसपा सुप्रीमो को अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए। अब वह और उनकी पार्टी देश के इतिहास का हिस्सा बनने जा रही है।महाना ने कहा कि जिस दल को सत्ता में आना ही नहीं है उसकी क्या बात की जाए।
औद्योगिक मंत्री सतीश महाना ने कहा कि मायावती की पार्टी यूपी में इतिहास बनने जा रही है। कम से कम वह इतिहास लोग याद रखें कि कभी एक पार्टी हुआ करती थी। वह अपने इतिहास की चिंता करें। बाकी देश का इतिहास गौरवशाली इतिहास है उसको पढ़ाया जाएगा। जो वास्तविकता है, जो सत्य है, जो आम जनता से जुड़े हुए प्रकरण हैं, जो इस देश के स्वाभिमान से जुड़े हुए हैं, वह सारे के सारे पढ़ाए जाएंगे।
बता दें कि मायावती ने लिखा कि CAA पर बहस आदि तो ठीक है, लेकिन कोर्ट में इस पर सुनवाई जारी होने के बावजूद लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा इस अतिविवादित व विभाजनकारी नागरिकता कानून को पाठ्यक्रम में शामिल करना पूरी तरह से गलत व अनुचित। बसपा इसका सख्त विरोध करती है तथा यूपी में सत्ता में आने पर इस अवश्य वापस ले लेगी।