गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कल देर रात अपनी कर्मस्थली गोरखपुर में थे। सीएम योगी की मौजूदगी में गोरखनाथ मंदिर का माहौल हर्षोल्लास के चरम पर था। कृष्ण का बाल रूप धारण किए छोटे-छोटे बच्चों पर हर किसी की निगाहें टिक जा रही थीं। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने झूला झुलाकर कान्हा की आरती उतारी।
देशभर में जन्माष्टमी के त्यौहार को लेकर खूब उत्साह देखी गई। मुख्यमंत्री ने कृष्ण बने बच्चों के साथ सेल्फी ली और बच्चे भी उन्हें देख खूब खुश नजह आए।
मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने के लिए बच्चे एक-एक कर आते गए और उन्हें सेल्फी लेने से जन्माष्टमी के दिन मना भी नहीं किया गया। गोरखनाथ मंदिर में कई सारे बच्चे आए थे। कोई कृष्ण बना था तो कोई राधा बनी थीं। सबने साथ में फोटो भी खींचवाए।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शुक्रवार की अर्धरात्रि गोरखनाथ मंदिर में सोहर और भजनों की सुरमयी प्रस्तुति माहौल में आस्था और भक्ति का रंग घोल रही थी। इन आस्था भरे मोहक माहौल के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देर रात मंदिर पहुंचे और उन्होंने रात 12 बजे गर्भ गृह में भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की।