कौन हैं अभिनव अरोड़ा जिनको पड़ी जगतगुरु रामभद्राचार्य से फटकार

मेधा सिंह | navpravah.com 

नई दिल्ली| अभिनव अरोड़ा 10 वर्षीय एक कथा वाचक हैं जिनके इंस्टाग्राम पर 9 लाख 50हज़ार फॉलोवर्स हैं।उनका कहना है कि उन्होंने खुद को भगवान की भक्ति में लीन कर लिया है और वह बड़े हो कर संत बनना चाहते हैं।

सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जगतगुरु रामभद्राचार्य उन्हें स्टेज पर फटकार लगा रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनव स्टेज पर चढ़ते हैं और इधर उधर टहलने लगते हैं फिर थोड़ी देर बाद वह राजा रामचंद्र भगवान की जय का नारा लगाते हैं जिसके बाद रामभद्राचार्य उन्हें स्टेज से नीचे उतारने को कहते हैं “इनको कहो नीचे जाएं मेरी मर्यादा है” इस वीडियो के वायरल होते ही अभिनव अरोड़ा को सोशल मीडिया पर भारी मात्रा में ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

जगतगुरु रामभद्राचार्य से मीडिया ने सुल्तानपुर में उनके कथा के बाद जब इस वायरल वीडियो के बारे में सवाल किया तब उन्होंने अभिनव के बारे में कहा कि वह एक मूर्ख बच्चा है।वह कहता है भगवान श्री कृष्ण उसके साथ पढ़ते हैं भला श्री कृष्ण उसके साथ पढ़ेंगे? उन्होंने आगे बोला कि अभिनव को उन्होंने वृंदावन में भी डांटा था।

अभिनव ने लिया हाई कोर्ट का सहारा, आखिर क्यों?

अभिनव की माताश्री ज्योति अरोड़ा ने सुप्रीम कोर्ट के वकील डॉ. किसलय पांडेय को अपने बेटे का केस लड़ने के लिए हायर किया है। किसलय ने बताया कि पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया के द्वारा अभिनव को जान से मारने की धमकी मिल रही है साथ ही कुछ यूट्यूबर्स उनके ऊपर वीडियो बना रहे हैं और अभिनव के खिलाफ बोल रहे हैं जिससे उनकी छवि खराब हो रही है।

अभिनव ने अपनी सफाई में कहा कि सच्चाई छुपाई गई अफवाह उड़ाई गई बात कुछ और थी बताई कुछ और गई । उन्होंने बताया कि वह वीडियो एक डेढ़ साल पुराना वृंदावन का है उन्होंने कहा क्या आपके माता पिता या गुरु ने कभी आपको नहीं डांटा। अगर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने उन्हें डांटा तो इसे देश का सबसे बड़ा मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है? उन्हें बोला कि बाद में जगतगुरु रामभद्राचार्य उनसे मिले भी थे।

सोशल मीडिया पर लोग तीन पक्षों में बंट गए हैं एक पक्ष अभिनव को ढोंगी बुला रहे हैं और स्कूल जाने की नसीहत दे रहे हैं। दूसरा पक्ष कह रहा कि बच्चे को कुछ नहीं बोलना चाहिए वो छोटा है इसमें उसके माता पिता की गलती है जो बच्चे को मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं और तीसरा पक्ष कह रहा कि बच्चे को भगवान की भक्ति करने देना उचित कार्य है और इसके लिए उसे ट्रोल करना अनावश्यक है ।

अभिनव ने स्कूल न जाने वाली बात पर बोला कि वह विद्यालय जाते हैं लेकिन इधर जान से मारने की धमकी मिलने की वजह से वह और उनकी बहन दोनों विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं।

अभिनव के माता पिता पर भड़के लोग-

अभिनव के पिता तरुण अरोड़ा एक व्यवसायी हैं जिन्होंने चार पांच साल पहले फालूदा एक्सप्रेस नाम की एक आईसक्रीम फैक्ट्री खोली थी। वह जनता जंक्शन नाम के यूट्यूब चैनल से अपने आईसक्रीम का प्रचार करते थे और पब्लिक रिव्यूज डालते थे लेकिन सोशल मीडिया पर उन वीडियो में देखा जा सकता है कि तरुण अपने खुद के बच्चों और परिवारवालों को अंजान व्यक्ति दिखा कर रिव्यू लेते थे। सोशल मीडिया पर लोग अभिनव के माता पिता को अपने बच्चे को मार्केटिंग के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं। लोगों ने ये भी आरोप लगाया है कि अभिनव की हर बात स्क्रिप्टेड रहती है ।

ऐसा नहीं है कि अभिनव पहले ट्रोल नहीं हुए हैं पर इस बार की ट्रोलिंग सिर्फ ट्रोलिंग तक ही नहीं सीमित है इस बार लोग उन्हें जान से मारने की भी धमकी दे रहे हैं।

ऑनलाइन ट्रोलिंग कल्चर-

अभिनव पहले सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाले बच्चे नहीं हैं। कई बच्चे, जो सोशल मीडिया पर कंटेंट बनाते हैं उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। पिछले साल सोलह साल के प्रियांशु यादव ने ऑनलाइन ट्रोलिंग के नकरात्मक असर की वजह से अपनी जान दे दी थी। वह एक मेकअप आर्टिस्ट थे और इंस्टाग्राम पर उनके हजारों में फॉलोवर्स थे। इसके पहले सेलेब्स के बच्चे भी ऑनलाइन ट्रोलिंग का शिकार हुए हैं, चाहे वो करीना कपूर के बेटे तैमूर हों या दीपिका कक्कड़ के बेटे रूहान। बच्चों के मस्तिष्क पर ऑनलाइन ट्रोलिंग का गंभीर नकारात्मक असर पड़ सकता है और आजकल के दौर में ऐसा देखने को भी मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.