डबल सेंचुरी से चूकने के बाद वार्नर का बड़ा बयान, कही ये बात

मुंबई ।। डेविड वॉर्नर के रिकॉर्डतोड़ शतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने नॉटिंघम में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश को 48 रनों से हरा दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया 6 मैचों में 5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है, उसके 10 पॉइंट हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 147 गेंदों पर 14 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाते हुए 166 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से सौम्या सरकार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वार्नर अपने पहले दोहरा शतक से चूक गए।

बांग्लादेश के खिलाफ 26वें मुकाबले में डेविड वॉर्नर अपने वनडे करियर का 16वां शतक लगाया। उन्होंने इस पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 14 चौके और 5 छक्कों की मदद से 147 गेंदों मैं 166 रन बनाते हुए इस साल के विश्वकप में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।

लेकिन वार्नर ने मैच के बाद कहा कि मुझे यकीन था कि दोहरा शतक नहीं लगा पाउँगा। क्योंकि यह बहुत ही मुश्किल काम होता। वार्नर ने साफ़ कहा कि यह काम रोहित शर्मा ही करते रहते हैं, उन्हें आदत हो गई है। वार्नर ने कहा कि जब 150 पर खेल रहा था तब ये ख्याल आया लेकिन तुरंत मैं समझ गया कि यह काम आसान नहीं है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.