लखनऊ. रायबरेली में रविवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल उन्नाव दुष्कर्म पीडि़ता की हालत अभी भी जस की तस बनी है। दुष्कर्म पीडि़ता के साथ दुष्कर्म पीडि़ता के साथ वकील महेंद्र सिंह KGMU के ट्रामा सेंटर के क्रिटिकल केयर यूनिट में अभी भी वेंटीलेटर पर हैं। इनकी हालत यथावत है।
KGMU के प्रवक्ता डॉ संदीप तिवारी ने बताया कि दोनों की हालत अभी भी गंभीर है। उधर गंभीर रूप से घायल वकील को देखने आए उनके ससुर की तबीयत खराब हो गई है। ससुर को हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है। उनको भी भर्ती कराया गया है।
उन्नाव कांड की पीडि़ता और वकील की हालत में अभी भी सुधार नहीं हुआ है। दोनों अब भी वेंटीलेटर पर हैं। पीडि़ता के शरीर में कई जगह हड्डियां टूटी हैं, साथ ही सीने में भी चोट है। पीडि़ता को अभी तक होश नहीं आया है। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने पीडि़ता के शरीर में कई जगह हड्डियां टूटी हैं, साथ ही सीने में भी चोट है।
पीडि़ता का मंगलवार को सीटी स्कैन कराया गया था लेकिन सिर में कोई चोट फिलहाल नजर नहीं आई थी। इसके बाद भी बावजूद सिर में जख्म से इनकार नहीं किया जा सकता, क्योंकि बहुत सी सिर की चोटें सीटी स्कैन में नजर नहीं आतीं। अभी भी पीडि़ता की हालत स्थिर है और डॉक्टरों की टीम 24 घंटे से उसकी निगरानी कर रही है। अभी भी वह वेंटीलेटर पर है।
इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों से विशेषज्ञ डॉक्टरों को बुलाने की कोई योजना पर उन्होंने कहा कि KGMU के पास विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी नहीं है। अगर जरूरत पड़ी तो हम शहर के दूसरे अस्पतालों संजय गांधी पीजीआई और लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों को भी बुला सकते हैं।