हेल्थ डेस्क।। कोरोना वायरस ने देश में दहशत का माहौल बना हुआ है, जिसके बाद कई प्रदेशों की सरकार इस पर बड़ा फैसला ले रही हैं. आपको बता दें कि ऐसे में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही है। प्रदेश में बीजेपी सरकार के तीन साल पूरे होने के बाद की गई प्रेस वार्ता में सरकार की ओर से घोषणा की गई है कि होम क्वारंटाइन सरकारी कर्मचारियों को पेड लीव दी जाएगी।
गौरतलब है कि सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि होम क्वारंटाइन या आइसोलेशन में रखे गए कर्मचारियों को सरकार पेड लीव की सुविधा देगी। वहीँ बता दें कि इससे पहले मंगलवार को सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि उनके भरण-पोषण के लिए निश्चित धनराशि मुहैया करवाई जाएगी।
आपको बता दें कि इससे पहले सीएम आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों का मुफ्त में जांच और इलाज कराया जाएगा। इस जांच और इलाज में जो भी खर्च होगा, उसे राज्य सरकार वहन करेगी। साथ ही सरकारी कर्मचारियों के इलाज के लिए लिए गए अवकाश के दौरान वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी।