रामपुर उपचुनाव 2019: आजम खां पत्नी का गंभीर आरोप, लोगों को वोट डालने से रोक रही पुलिस !

रामपुर. महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में मतदान जारी है. मतदान सोमवार सुबह 7 बजे से शुरु हो गया है. वहीं बहुत कम लोग ही वोटिंग के लिए बाहर निकल रहे हैं. इसी बीच सांसद आजम खां की पत्नी एवं रामपुर से सपा प्रत्याशी तजीन फातिमा ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप गया है.

रामपुर से सपा प्रत्याशी तजीन फातिमा ने आरोप लगाते हुए कहा, पुलिस काफी परेशान कर रही है, वहीं वोट डालने से लोगों को रोक रही है.’ तजीन फातिमा आगे कहती हैं कि रामपुर में संविधान और लोकतंत्र की हत्या हो रही है. उन्होंने कहा कि पिछले पांच महीने से यही चला आ रहा है. लेकिन आज उसकी चरम सीमा हो गयी है.

वहीं सपा नेता आजम खां के सांसद बनने से खाली हुई रामपुर सीट पर सात उम्मीदवारों के बीच जंग है. यहां समाजवादी पार्टी अपनी विरासत बचाने के लिए जूझ रही है. सपा से आजम खां की सांसद पत्नी डा. तजीन फातमा, भाजपा से भारत भूषण गुप्ता, कांग्रेस से अरशद अली खां गुड्डू और बसपा से जुबैर मसूद खां यहां उम्मीदवार हैं.

आपको बता दें, उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए कुल 109 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनकी किस्मत का फैसला इन सीटों के कुल 41,08,328 मतदाता करेंगे जिनमें 22,13,466 पुरुष, 18,94,724 महिला और 138 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.

प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए कुल 4529 पोलिंग बूथ और 2307 मतदान केंद्र बनाए हैं. क्रिटिकल बूथों की निगरानी के लिए 429 बूथों पर वेबकास्टिंग भी कराई जा रही है.

उपचुनाव में 5435 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कंट्रोल यूनिट, 5435 बैलट यूनिट और 5888 VVPAT पर मतदान हो रहा है. शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने को पर्याप्त अर्धसैनिक बल तैनात है. चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए 1142 भारी वाहन, 1263 हल्के वाहन और 21,584 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.