आज से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, परीक्षा केंद्रों की कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग

उत्तर प्रदेश. UP बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा की आज से शुरुआत हो गई है. आज पहले दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की हिंदी और प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा है. परीक्षा केन्द्रो पर सीसीटीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर के साथ राउटर और ब्रॉडबैंड से निगरानी की जाएगी. इसके लिए लखनऊ में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जिससे सभी परीक्षा केंद्रों की देख रेख की जाएगी.सरकार ने नकल रोकने की पूरी तैयारी की है. परीक्षा केंद्रों पर सीधी नजर रखी जाएगी. इस बार बोर्ड की परीक्षा में 56 लाख सात हजार 118 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है. नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए यूपी बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है. परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 7784 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

यूपी बोर्ड ने पहली बार दो हेल्पलाइन नंबर और एक ट्विटर अकाउंट जारी किया है. नकल रोकने के लिए आंसर शीट चार कलर में तैयार कराई गई हैं. कई जिलों में सिलाई वाली आंसर शीट भी भेजी गई हैं. परीक्षार्थियों की किसी भी किस्म की समस्या को तुरंत हल करने के लिए यूपी बोर्ड ने @upboardexam2020 हैंडल से ट्विटर अकाउंट बनाया है. इसके अलावा परीक्षार्थी #upboardexam2020 हैशटैग यूज करके अपनी परेशानी बता सकते हैं. बोर्ड अधिकारी सोशल मीडिया पर नजर बनाए रखेंगे और समस्याओं के त्वरित समाधान की कोशिश करेंगे. इसके अलावा दो हेल्पलाइन नंबर 1800-180-5310 और 1800-180-5312 भी जारी किए गए हैं.

वहीं 12वीं के ल‍िये 18,658 कमी आई है. प‍िछले साल 57,95,756 छात्रों ने परीक्षा के ल‍िये रजिस्‍टर क‍िया था, जबक‍ि इस साल 56,07,118 छात्रों ने आवेदन क‍िया है. सरकार परीक्षा को लेकर बहुत ही सख्त दिखा रही है. इसमें बच्चों को भी कई परेशानियो को भी सुना जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.