लखनऊ। मॉनसून की बारिश यूपी के लोगों के लिए काल बन रही है। पिछले दो दिनों से लखनऊ व आसपास के शहरों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण शुक्रवार शाम 5:45 बजे तक अलग-अलग जिलों में हुई घटनाओं में 15 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस बारिश के कारण 133 मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। साथ ही 23 जानवरों की भी इन घटनाओं में मौत हुई है।
बारिश के कारण हुई घटनाओं में यूपी के अंबेडकर नगर में 9 लोगों की मौत हुई है। हरदोई में 1 लोग, गोरखपुर में 1, सोनभद्र में 1, चंदौली में 1, मऊ में 1, सुल्तानपुर में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्नाव और मऊ में 2-2 व्यक्ति घायल हुए हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक लखनऊ में भारी बारिश का भी अनुमान जताया है।