लखनऊ : उन्नाव रेप केस की पीड़िता के सड़क एक्सीडेंट मामले में यूपी पुलिस ने 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। ये तीनों पुलिसकर्मी पीड़िता की सुरक्षा में लगे थे। इनमें 2 महिला और 1 पुरूष सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।। एक्सीडेंट के दिन तीनों पीड़िता की सुरक्षा में मौजूद नहीं थे।
उल्लेखनीय है कि दुष्कर्म पीड़िता (जिसने 2017 में कुलदीप सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था) अपने वकील और दो रिश्तेदारों के साथ रायबरेली जा रही थी। इस दौरान गलत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी कार को टक्कर मार दी थी। इसमें पीड़िता के दो रिश्तेदारों की मौत हो गई, जिसमें से एक मृत महिला इस मामले की गवाह थी।
दरअसल, उन्नाव रेप केस की गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है। इस दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) रंजन गोगोई ने उन्नाव रेप केस और ट्रक-कार एक्सीडेंट मामले की जांच प्रगति रिपोर्ट CBI से तलब की है। सीजेआई ने इस दौरान कहा कि उन्नाव रेप केस के सभी मामलों को जल्द ट्रांसफर किया जाएगा।