Mumbai. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी की घटना को जलियांवाला बाग कांड जैसा बताया। उद्धव ने कहा- “वहां जो हुआ, वह जलियांवाला बाग जैसा था। युवा ‘बम’ सरीखे होते हैं। हम केंद्र सरकार से आग्रह करते हैं कि विद्यार्थियों के साथ ऐसा सलूक न किया जाए।” उद्धव मंगलवार को विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में अशांति का वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जामिया यूनिवसिर्टी को युद्ध के मैदान में बदल दिया गया। पुलिस ने जबरदस्ती घुसकर छात्रों पर गोलियां चलाईं। यहां जलियावाला बाग नरसंहार जैसा दिखाई दिया। ” उन्होंने कहा कि देश के युवाओं के मन में डर पैदा किया जा रहा है। ठाकरे ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और उनमें बहुत क्षमताएं हैं।
इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को कहा था कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कैबिनेट बैठक में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन या विरोध के बारे में फैसला लेंगे। माना जा रहा है कि कैब को लेकर महाराष्ट्र में भी दिक्कत आ सकती है। कांग्रेस के मंत्रियों ने कहा है कि वे नागरिकता संशोधन कानून महाराष्ट्र में लागू नहीं होने देंगे।