शाहजहांपुर। पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं। छात्रा ने सोमवार को अपने बयान कोर्ट में पहुंचकर दर्ज करा दिए हैं। इसके बाद देर शाम स्वामी चिन्मयानंद की तबीयत बिगड़ गई।
सोमवार रात को स्वामी चिन्मयानंद की तबीयत खराब हो गई। इसकी जानकारी मिली तो मेडिकल कॉलेज से चिकित्सकों को बुलाया गया। कुछ निजी चिकित्सक भी आ गए। जांच के बाद पता चला कि उन्हें डायरिया हुआ है। प्राथमिक उपचार के बाद रात करीब दस बजे चिकित्सक वहां से चले गए। स्वामी चिन्मयानंद मुमुक्षु आश्रम के दिव्य धाम में रहते हैं।
सोमवार रात करीब 9 बजे उन्होंने वहां आश्रम में रहने वाले स्टाफ के कुछ लोगों को बताया कि उन्हें बेहद कमजोरी है। वहां से राजकीय मेडिकल कालेज को फोन किया गया। कुछ ही देर में चिकित्सकों की आठ सदस्यीय टीम वहां पहुंची। विभिन्न जांचों के बाद डॉक्टर एमएल अग्रवाल ने बताया कि स्वामी चिन्मयानंद को डायरिया हुआ है। चूंकि वह शुगर के मरीज पहले ही हैं इसलिए लूज मोशन होने से उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। स्वामी चिन्मयानंद पुलिस की निगरानी में अपने आश्रम में हैं।
स्वामी पर दर्ज हो सकता है दुष्कर्म का मुकदमा
शाहजहांपुर में दो कॉलेज के प्रबंधक तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ आज दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस मामले की जांच कर रही एसआइटी की टीम को 23 सितंबर को अपनी जांच रिपोर्ट पेश करनी है। शाहजहांपुर में स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में बयान दर्ज कराने छात्रा सीजेएम कोर्ट पहुंची है।
माना जा रहा है कि छात्रा के बयान बयान के बाद स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो सकता है। इसके बाद आज शाम तक उनकी गिरफ्तारी की भी संभावना है। इस मामले की जांच कर रही एसआइटी सभी पक्षों से पूछताछ कर चुकी है। छात्रा को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया गया है। कड़ी सुरक्षा के बीच छात्रा के सीजीएम कोर्ट में 164 के तहत बयान दर्ज होंगे। कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात है। एसआईटी छात्रा के बयान 161 के तहत पहले ही दर्ज कर चुकी है।
मुकदमा दर्ज होते ही होगी गिरफ्तारी
शाम चार बजे तक छात्रा कोर्ट में रहेगी। उसके बयान के बाद महिला पुलिस इंस्पेक्टर उसका अवलोकन करेगी। फिर विवेचना व कोर्ट के आदेश के आधार पर स्वामी चिन्मानंद के खिलाफ दर्ज छात्रा के अपहरण की एफआइआर दुष्कर्म में तरमीम हो जाएगी, जिसके साथ ही स्वामी चिन्मयानंद की गिरफ्तारी किसी भी समय होने की संभावना बढ़ जाएगी।