वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक मेडिकल की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। छात्रा, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में थर्ड ईयर में पढ़ाई कर रही थी। वह यूनिवर्सिटी के न्यू डॉक्टर होस्टल में रहती थी और यहीं पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट में छात्रा ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। छात्रा की पहचान मनीषा कुमारी के तौर पर की गई है।
जानकारी के अनुसार, सुसाइड करने वाली छात्रा आप्थैल्मोलॉजी (नेत्र विभाग) विभाग में पढ़ाई कर रही थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
बिहार की रहने वाली थीं मनीषा
मेडिकल छात्रा मनीषा कुमारी बिहार के जमुई जिला की रहने वाली थीं। पुलिस ने छात्रा द्वारा सुसाइड करने की जानकारी उनके परिजनों को दे दी है। बताया जा रहा है कि मौके से कई पन्नों का एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। स्थानीय लंका थाने की पुलिस ने इस मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुसाइड नोट में छात्रा ने खुद को टीबी (क्षय रोग) की मरीज बताया। फरवरी में मेडिकल जांच के दौरान टीबी होने की पुष्टि की गई थी। पुलिस ने इस नोट के आधार बताया कि इस वजह से छात्रा डिप्रेशन में रहती थी। बताया जाता है कि मनीषा शनिवार (22 जून) को क्लास भी नहीं गई थी।