अलीगढ़. अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद विश्वविद्यालय परिसर में सनसनी फैल गई है। छात्र का शव AMU के मुमताज हॉस्टल में मंगलवार देर रात कमरे में फंदे पर लटका मिला। वहीं इस घटना के बाद AMU में बवाल मच गया है।
मृतक छात्र की पहचान पीलीभीत निवासी मोहम्मद अनस उद्दीन शम्सी के रूप में हुई है। अभी तक छात्र के आत्महत्या करने की वजह का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक, छात्र अनस उद्दीन शम्सी मुमताज हॉस्टल के कमरा नंबर 22 में रहता था। उसके साथ तीन और छात्र रहते थे। मंगलवार को अनस कमरे में अकेला था। काफी समय तक कमरे में किसी तरह की हलचल न होने पर अन्य छात्रों ने कमरे में झांककर देखा तो वो पंखे से लटका हुआ था। बताया जा रहा है कि यह छात्र AMU से 2018-19 में मास्टर इन सोशल वर्क (एमएसडब्लू) कर चुका था और अब पीएचडी की तैयारी कर रहा था।
AMU के प्रवक्ता प्रो. शाफे किदवई के मुताबिक, छात्र ने कमरे में आत्महत्या की है। इसका कारण पता नहीं चल सका है। वहीं छात्र द्वारा आत्महत्या की सूचना देने के बाद भी पुलिस के समय पर न पहुंचने पर छात्रों का गुस्सा भी देखने को मिला। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है।