रामपुर. कमल हासन के नाथूराम गोडसे को पहला हिंदू आतंकवादी बताने और बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर को देशभक्त कहने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां ने बड़ा बयान दिया है। आजम खां ने कहा है कि उनका नाम कमल हसन नहीं है कमल हासन है और वह मुसलमान नहीं हैं। आजम ने कहा कि कमल हासन ने कहा है कि नाथूराम गोडसे बापू के हत्यारे हैं और पहले आतंकवादी हैं यह उनका विचार है। लेकिन प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है नाथूराम गोडसे राष्ट्रभक्त थे हैं और रहेंगे।
आजम खां ने शुक्रवार को कहा कि एक ऐसे व्यक्ति जो राष्ट्रपिता का हत्यारा है 302 का मुल्जिम है और फांसी चढ़ाया गया था। ऐसे व्यक्ति को देशभक्त कहना क्योंकि नाथूराम गोडसे RSS की पहचान है ठीक उसी तरह जिस तरह खाकी नेकर पहचान है। आजम खां ने कहा कि RSS वालों को बुरा नहीं मानना चाहिए था खाकी नेकर उनका सिंबल है। सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का यह कह कर पल्ला झाड़ लेना कि हमारा उस बयान से कोई लेना देना नहीं है और वो इसकी निन्दा करें काफी नहीं है।
सातवें चरण का आखरी चुनाव बाकी है ताबूत की आखरी कील बाकी है, देशवासी तय करें देश नाथूराम गोडसे से पहचाना जाएगा या बापू से। खाकी नेकर से पहचाना जाएगा या इंसानियत से। मेरी किस बात का बुरा लगा था खाकी नेकर सिंबल है। RSS की विचारधारा का मैंने उस विचारधारा का जिक्र किया था। ठीक उसी तरह जिस तरह प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे के बारे में कहा है। हम और देश मे जो अमन चाहते हैं जो हत्याओं और हत्यारों को वाजिब नहीं ठहराना चाहते वो इस बात की उम्मीद करते हैं प्रज्ञा ठाकुर को भारतीय जनता पार्टी से बाहर निकालेगी और माफी मांगेगी राष्ट्र से कि उन्होंने एक ऐसी महिला को टिकट दिया जो बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे की समर्थक है, वो RSS जिस पर बापू की हत्या के बाद बैन लगाया गया था। भाजपा बाहर निकाले। जनता यह तय करे देश किस रास्ते पर जा रहा है।