मुंबई ।। भारतीय टीम के विरूद्ध करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना हो रही है और पाकिस्तान के फैंस बहुत नाराज़ हैं। खासकर उस वीडियो को देखने के बाद लोग और अधिक आक्रोशित हो गए हैं जिसमें पाकिस्तानी टीम को मैच से एक दिन पहले देर रात तक पार्टी करते हुए देखा गया।
अब इस वीडियो पर पकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने सफाई दी है, उन्होंने मीडिया से कहा कि वो उनके परिवार का सम्मान करें। सोमवार देर रात शोएब मलिक ने एक के बाद एक दो ट्वीट किए और इस वायरल वीडियो को लेकर सफाई दी। शोएब के मुताबिक, ये वीडियो 13 जून की है न कि 15 जून की।
उन्होंने लिखा है कि मुझे काफी दुख होता है कि 20 साल से अधिक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बावजूद मुझे अपने व्यक्तिगत जीवन को लेकर सफाई देनी पड़ रही है। शोएब इस विवाद में अपनी पत्नी सानिया मिर्जा का नाम बीच में आने से भी काफी नाराज है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मैं खिलाड़ियों की ओर से मीडिया और प्रशंसकों से निवेदन करना चाहता हूं कि वो हमारे परिवार का सम्मान करें। उनका नाम इन चीजों में शामिल करना ठीक बात नहीं है।
16 जून को इंडिया के विरूद्ध खेले गए मुकाबले से पहले वाली रात पाकिस्तान की पूरी टीम वहां के मशहूर शीशा कैफे में लेट नाइट पार्टी करती नजर आई। इस पार्टी में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नियाँ भी नजर आई।
सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें शोएब मलिक के साथ उनकी पत्नी व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी अपने बच्चे के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में पाकिस्तानी खिलाड़ी हुक्का पीते हुए साफ देखे जा सकते हैं।