Mumbai. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नासिक दौरे के कारण प्याज के दाम बढ़े हैं।
पवार के मुताबिक मोदी के सरकार के पाकिस्तान से प्याज आयात करने के फैसले का प्याज किसान नासिक में विरोध कर सकते थे। इसे देखते हुए किसानों को नासिक मंडी तक प्याज लाने से रोका गया। इस कारण प्याज के दाम बढ़े। 15 दिन पहले 20-30 रुपए किलो मिल रही प्याज इस समय 80 रुपए किलो तक बिक रही है।
राकांपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी ने नासिक में कितनी नई फैक्ट्रियां बंद हुईं वह गिनवाया, लेकिन यह नहीं बताया कि कितनी नई फैक्ट्री खुली हैं।
किसानों की दुर्गति
पवार ने अपने राज्यव्यापी दौरे के तीसरे दिन यहां शंकरराव चव्हाण ऑडिटोरियम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने किसानों की दुर्गति और फैक्ट्रियों के बंद होने का जिम्मेदार राज्य की भाजपा सरकार को बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से प्याज आयात करने के कारण राज्य के किसानों को नुकसान हो रहा है।