मेधा सिंह| navpravah.com
नई दिल्ली | बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिलने की खबर ने फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस को हैरान कर दिया है। धमकी भरे कॉल से जुड़े मामले में नया मोड़ तब आया जब आरोपी फैजान खान ने दावा किया कि उसका फोन कुछ दिन पहले चोरी हो गया था।
धमकी देने वाला कॉल रायपुर से ट्रेस
मुंबई पुलिस ने इस धमकी भरे कॉल का तुरंत संज्ञान लिया और कॉल ट्रेस कर जांच शुरू की। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि यह कॉल रायपुर से किया गया था। रायपुर में जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी फैजान खान से पूछताछ की, जिसने बताया कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था। फैजान ने यह भी कहा कि धमकी देने वाले कॉल से उसका कोई लेना-देना नहीं है।
क्या कहा गया था धमकी में?
5 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 21 मिनट पर बांद्रा पुलिस स्टेशन को एक कॉल प्राप्त हुआ, जिसमें कॉल करने वाले ने धमकी देते हुए कहा, “शाहरुख खान मन्नत बैंड स्टैंड वाला है ना… अगर उसने मुझे 50 लाख रुपये नहीं दिए, तो उसे मार डालूंगा।” जब पुलिस ने कॉल करने वाले की पहचान पूछी, तो उसने जवाब दिया, “ये मैटर नहीं करता कि मेरा नाम क्या है… अगर लिखना ही है तो मेरा नाम हिन्दुस्तानी लिखो।”
सलमान खान को भी मिल चुकी हैं धमकियां
शाहरुख खान को मिली इस धमकी से पहले भी बॉलीवुड में सुरक्षा का मुद्दा गर्माया हुआ था। पिछले महीने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी, जिसके बाद सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई थी। सलमान को भी अक्टूबर में दो अलग-अलग मौकों पर जान से मारने की धमकियां मिली थीं और पुलिस ने मामले में गिरफ्तारियां भी की हैं।
शाहरुख की सुरक्षा पर भी सवाल
बॉलीवुड में धमकियों का यह सिलसिला सलमान से लेकर अब शाहरुख तक पहुंच गया है, जिससे इंडस्ट्री में चिंता बढ़ गई है। मुंबई पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि शाहरुख खान की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की कमी न रहे।